हरियाणा में मरीजों को बड़ा झटका, इस दिन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर; OPD रहेगी बंद

चंडीगढ़ | हरियाणा में बुधवार यानि कल से को मरीजों को फिर झटका लगेगा. इस दिन से डॉक्टरों की हड़ताल (Doctor Strike) के कारण OPD पूरी तरह से बंद रहेगी. डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं होने पर 29 दिसंबर से इमरजेंसी सेवाओं (Emergency Servise) के साथ ओपीडी भी पूरी तरह बंद कर दी जायेगी. यह घोषणा हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने की है. ऐसे में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए यह सप्ताह भारी पड़ने वाला है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Doctor Photo

एसोसिएशन की ये है 4 प्रमुख मांगें

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से 4 प्रमुख मांगें की गई हैं. इनमें डॉक्टरों के लिए विशेषज्ञ कैडर बनाने, डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन (ASP) योजना लागू करने, एसएमओ की सीधी भर्ती पर तुरंत रोक लगाने और पीजी के लिए बांड राशि 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की मांग शामिल है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

सरकार के साथ हो चुकी है बैठक

सरकार ने एसोसिएशन को बातचीत के लिए बुलाया था, जिसमें अपर मुख्य सचिव जी अनुपमा समेत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में डॉक्टरों की मांगों पर चर्चा हुई, लेकिन सरकार ने स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए बांड राशि के मुद्दे को छोड़कर उनकी प्रमुख मांगों पर शीर्ष अधिकारियों से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit