हरियाणा में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, पहले होगा फिजिकल बाद में ली जाएगी लिखित परीक्षा

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब पुलिस सिपाही भर्ती के लिए नियमों को बदल दिया गया है. पुलिस सिपाही भर्ती की पूरी प्रक्रिया में ही बदलाव किया गया है. पहली बार सिपाही भर्ती संयुक्त पात्रता परीक्षा के अंतर्गत ही की जाएगी. दूसरा,अब पहले अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा और बाद में उनकी लिखित परीक्षा ली जाएगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जो प्रस्ताव तैयार किया है पर हरियाणा सरकार ने भी हामी भर दी है. भविष्य में इसी प्रक्रिया के तहत भर्ती होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

POLICE

हरियाणा में इस साल 6 हजार सिपाहियों की भर्ती की जाएगी, जिनमें 5 हजार पुरुष और 1 हजार महिला सिपाही होंगे. अगले महीने में आयोग इन पदों को विज्ञापित करने जा रहा है. इनके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले शारीरिक परीक्षण (मापतोल और दौड़) से गुजरना होगा जो शारीरिक परीक्षा पास करेगा वही सीईटी दे पाएगा.

इसलिए लिया गया है यह निर्णय

अभ्यर्थियों का चयन मैरिट के आधार पर होगा. आयोग का दावा है कि इससे भर्ती प्रक्रिया तेज होगी और अभ्यर्थियों की परेशानी भी कम होगी. इससे पहले हरियाणा में पुलिस भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाती थी और बाद में शारीरिक परीक्षण के लिए परीक्षा होती थी. आयोग और अभ्यर्थियों के सामने परेशानी होती थी कि कई ऐसे अभ्यर्थी भी लिखित परीक्षा पास करके आ जाते थे, जिनकी लंबाई समेत अन्य कमियां होती थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

ऐसे में बिना शारीरिक शर्तों को पूरा किए भी काफी संख्या में अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाते थे. इससे भर्ती लंबी हो जाती थी और आयोग का समय भी ज्यादा व्यर्थ होता था. साथ ही, अभ्यर्थियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती थी.

फिजिकल के बाद होगी लिखित परीक्षा

एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि सिपाही भर्ती संयुक्त पात्रता परीक्षा के माध्यम होगी. पहली बार पुलिस भर्ती प्रणाली में बदलाव किया गया है. अब पहले फिजिकल लिया जाएगा और बाद में लिखित परीक्षा होगी. पहले इससे उल्टा होता था और प्रक्रिया काफी लंबी चलती थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit