हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सुरक्षित हरियाणा के तहत कोरोना की हटाई सभी पाबंदियां

चंडीगढ़ । कोरोना की कमी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने सुरक्षित हरियाणा के तहत सभी बंदिशे हटा ली है. यानी कि फिर से जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो गया है.

haryana cm press conference

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी

मगर इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि राज्य के सभी नागरिकों को कोविड नियमों का पालन करना होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा. अगर थोड़ा सी भी लापरवाही होती है तो फिर से कोरोना का कहर देखने मिल सकता है. इसलिए दोबारा ऐसी स्थिति ना आए इसके लिए कोविड-19 के नियमों का पालन जरूर करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

इससे पहले सरकार ने राज्य में सभी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी है. जैसे ही हालात सामान्य होने लगे सरकार ने पाबंदियों में छुट देनी शुरू कर दी. इसके बाद से ही सरकार ने आज से पूरी पाबंदी हटा ली गई है.

सरकार के फैसले से पहले की तरह रेस्टोरेंट, मॉल और फंक्शन हो सकते हैं. इससे पहले कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी था. मगर अब ऐसी पाबंदी हटा ली गई है. शादी समारोह में पहले की तरह जो पाबंदी थी, अब वह बिल्कुल खत्म हो चुकी है. पहले की तरह शादी समारोह संपन्न हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

क्यों हटी पाबंदियां

राज्य में कोरोना की बात करें तो दिनोंदिन कोरोना का प्रतिशत घटता जा रहा है और मौतों का आंकड़ा भी कम होता जा रहा है. सरकार ने कोरोना विशेषज्ञों कि राय के बाद आज पाबंदी हटा ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit