भर्ती परीक्षा में दिया गलत सवाल तो एजेंसी की जाएगी ब्लैक लिस्ट

चंडीगढ़ । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब अपनी परीक्षाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाते नजर आ रहा है. आयोग की तरफ से फैसला लिया गया है कि अब भर्ती परीक्षाओं में गलत सवाल पर पेपर तैयार करने वाली एजेंसी और परीक्षक ब्लैक लिस्ट किये जाएंगे. भर्ती परीक्षाओं के लिए पेपर तैयार करने वाले एजेंसी को अब और भी ध्यान से पेपर तैयार करना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

HSSC 2

एक गलत सवाल से अटकती है भर्तियां

एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि भर्तियां समय पर पूरा हो सके. विशेषज्ञों के साथ बैठक की गई तो यह परिणाम निकला कि कई बार गलत सवाल की वजह से भी भर्ती अटक जाती है. भर्ती प्रक्रिया में देरी होने में गलत सवाल भी एक कारण है. एक गलत सवाल के कारण अभ्यर्थी अदालतों में चले जाते हैं और फिर यह मामला लंबे समय तक चलता रहता है. किसी के एक नंबर लगने और किसी के नंबर कटने से पूरी मेरिट सूची में ही बदलाव आ जाता है.एसआई, एअलएम,पुरुष व महिला पुलिस के सवालों को लेकर अभी अदालत में मामले चल रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit