हरियाणा में कोविड कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने फिर नौकरी पर रखने का लिया फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने कोरोना काल के दौरान काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ी राहत प्रदान की है. हरियाणा सरकार ने बेरोजगार हुए इन कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों के सभी सिविल सर्जनों और हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) को ऐसे कर्मचारियों को डेटा जुटाने के निर्देश दिए गए हैं.

corona checkup

खास बात यह है कि सरकार इन कर्मचारियों को इसी महीने से नौकरी पर रखने की तैयारियां शुरू कर रही है. प्रदेश सरकार के इस फैसले से 826 कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि ये कर्मचारी वापस नौकरी की मांग को लेकर पिछले काफी समय से धरना- प्रदर्शन कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

अनिल विज की मध्यस्थता से मिली नौकरी

बता दें कि COVID-19 के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा इन कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया था. इनमें ड्राइवर, टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, नर्स, ANM, फार्मासिस्ट और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद शामिल हैं. इन कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और HKRN के माध्यम से नौकरी पर रखा गया था.

अब चूंकि, कोरोना महामारी खत्म हो चुकी है, ऐसे में सरकार ने मार्च 2023 में इन कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी कर दी थी लेकिन करीब 6 महीने के लंबे आंदोलन और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मध्यस्थता से इन कर्मचारियों को दोबारा नौकरी मिल रही है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

NHM में मिलेगी संविदा पर नौकरी

हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूबे के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पर चल रहे खाली पदों पर दोबारा रखने के लिखित आदेश जारी किए हैं. इसके बाद, ऐसे कर्मचारियों का डेटा जुटाया जा रहा है. कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप संधू ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए विशेष तौर पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दिल की गहराईयों से आभार प्रकट किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit