हरियाणा शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! पीआरटी और हेड टीचर का टीजीटी पद से होगा प्रमोशन

चंडीगढ़। हरियाणा में पीआरटी यानी प्राइमरी टीचर और हेड टीचर का टीजीटी प्रमोशन होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रमोशन को लेकर अंतिम वरिष्ठता सूची तैयार की है. यदि इस को लेकर किसी को आपत्ति होती है तो वह 31 मार्च शाम 5:00 बजे तक शिकायत दर्ज करवा सकता है. इसको लेकर निर्देशक मौलिक शिक्षा, हरियाणा शिक्षा सदन पंचकूला ने सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए अंतिम वरिष्ठता सूची को लेकर जिन लोगों को शिकायत है. उनकी ऐतराज़ मांगे की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Teacher

हरियाणा शिक्षा निदेशालय के पत्र के मुताबिक पार्टी और हेड टीचर की टीजीटी पद पर प्रमोशन के उद्देश्य को लेकर अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है. यदि किसी पार्टी और हेड टीचर को इस वरिष्ठता सूची से आपत्ति है. तो वह एक 31 मार्च शाम 5:00 बजे प्रतिवेदन के माध्यम से विभागीय ईमेल पर आवेदन कर सकता है. और यदि किसी शिक्षक की ओर से आपत्ति दर्ज नहीं कराई जाती तो विभाग द्वारा जारी अंतिम वरिष्ठता सूची को मान्य घोषित कर दिया जाएगा. अंतिम वरिष्ठता सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

निदेशालय ने डीईईओ को निर्देश देते हुए अनुलग्नक-A में जिन अध्यापकों का नाम दर्शाया गया है. उन सभी की नियुक्ति तिथि अलग है. जबकि अनुलग्नक-B मैं दर्शाए गए अध्यापकों का भर्ती संबंधित रिकॉर्ड जैसे मेरिट रोल नंबर नियुक्ति तिथि विज्ञापन क्रमांक संबंधित सूचनाओं को अंकित नहीं किया गया है ऐसे में अपने जिले से संबंधित अंकित अध्यापकों का रिकॉर्ड पुनः चेक करके निदेशालय को भेजा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit