चंडीगढ़ | हरियाणा में 32 हजार पदों के लिए 5 और 6 अगस्त को मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. इस परीक्षा पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab & Haryana High Court) ने रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि एचएसएससी ने मेरिट लिस्ट तय करते समय न तो तथ्यों की जांच की है और न ही पोस्ट वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की है. इससे अभ्यर्थियों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि वे किस पद के लिए पात्र हैं.
हाई कोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को दोबारा मेरिट लिस्ट तैयार कर परीक्षा आयोजित करने को कहा है. इस मामले में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अभी कोर्ट का आदेश नहीं मिला है. आदेश मिलते ही परीक्षा पर निर्णय लेंगे.
वेबसाइट में आई तकनीकी खराबी
HSSC की आधिकारिक वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ गई है, जिस वजह से ग्रुप- 57 का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे है. इधर, आयोग ने 32 हजार पदों के लिए सीईटी पासआउट अभ्यर्थियों की कल से स्क्रीनिंग परीक्षा की तैयारी कर ली है. ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए काफी मुश्किल खड़ी हो गई है.
हालांकि, HSSC की ओर से दावा किया जा रहा है कि तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए हैदराबाद से इंजीनियरों को बुलाया गया है. उम्मीद है कि आज शाम तक वेबसाइट की समस्या दूर हो जाएगी.
हिंसा प्रभावित जिलों में किए गए विशेष इंतजाम
हरियाणा के हिंसा प्रभावित जिलों के अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किये गये थे. आयोग की ओर से अनुरोध किया गया था कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने की जिम्मेदारी डीसी को लेनी होगी. जिसके बाद, जिलों के डीसी ने तैयारी पूरी कर ली है. फिलहाल, नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिलों में कर्फ्यू लागू है.
हिंसा प्रभावित जिलों में हैं 4915 उम्मीदवार
हरियाणा के चार हिंसा प्रभावित जिलों नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में ग्रुप 56 और 57 के 4,915 उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाना है. ग्रुप- 56 के पलवल में 1002, गुरुग्राम में 863, फरीदाबाद में 550 और नूंह में 294 उम्मीदवार शामिल है. वहीं, ग्रुप 57 के लिए पलवल में 865, गुरुग्राम में 683, फरीदाबाद में 451 और नूंह में 207 अभ्यर्थी स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होंगे.
फ्री रोडवेज बस सेवा शुरू
हरियाणा के 5 जिलों- पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और हिसार में ग्रुप- 56 और 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए परिवहन विभाग को अभ्यर्थियों को निकटतम उपमंडल या जिला स्तरीय बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र के उपमंडल या जिला स्तरीय बस स्टैंड तक ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी दी गई है. संबंधित महाप्रबंधक द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने एवं वापस लाने की व्यवस्था की गयी थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!