हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खबर, जानें कब होगा अगला सीईटी

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा में ग्रुप C और D की सरकारी नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है. ग्रुप C और ग्रुप D के लिए अभी तक 1- 1 एक CET आयोजित हो चुका है. इस के आधार पर भर्ती में की जा चुकी है. जो युवा पिछली परीक्षा में भाग नहीं ले पाए थे उनके लिए अब एक सुनहरा मौका आया है.

Haryana CET HSSC CET

दिसंबर में आयोजित हो सकता है CET

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) 2 महीने बाद दिसंबर में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) करा सकता है. इसकी नोटिफिकेशन नवंबर महीने की शुरुआत में देखने को मिल सकती है. आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में जो युवा इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो भी अपनी तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं, ताकि एग्जाम को आसानी से पास कर पाये. हाल ही में हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आई. चुनाव से पहले सरकार द्वारा ऐलान किया गया था कि जल्द ही CET का एग्जाम किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  बड़ी खुशखबरी: ITI धारकों के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका, 6 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

विजिट करें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट

24 हजार भर्तियों का रिजल्ट आने के बाद अब युवा CET परीक्षा के इंतजार में है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही वो सरकारी नौकरी में अप्लाई कर पायेंगे. यह परीक्षा HSSC की तरफ से कराई जाती है. परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए युवा HSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in पर जा सकते है. CET एग्जाम का नोटिफिकेशन भी विभाग की साइट पर जारी होगा.

यह भी पढ़े -  नवंबर के महीने में फिर आई छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे हरियाणा के स्कूल; यहाँ देखें लिस्ट

विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने की प्रतीक्षा

यदि एग्जाम का नोटिफिकेशन नवंबर के पहले हफ्ते में आता है तो इसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होंगी, जो नवंबर के लास्ट तक चलेगी. इसके बाद, एडमिट कार्ड जारी होंगे और फिर दिसंबर 2024 में CET की परीक्षा भी कराई जा सकती है. हालांकि, अभी आयोग में इस पर चर्चा की जा रही है कि परीक्षा एक दिन में कराई जाए या अलग- अलग दिनों में आयोजित कराई जाए. फिलहाल, विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit