हरियाणा में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले भरे जाएंगे रिक्त पद

चंडीगढ़ | हरियाणा में रोजगार ढूंढ रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दें कि हरियाणा में सभी सरकारी विभागों, बोर्ड- निगमों और सरकारी संस्थानों में लिपिकों और चपरासियों के खाली पद भरे जाएंगे. ग्रुप सी और डी के पदों को भरने के लिए सरकार ने सभी विभागों से जिलावार कैटेगरी के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी के लिए मांग भेजी है. मुख्य सचिव के अधीनस्थ मानव संसाधन विभाग ने इस बारे में सभी विभागाध्यक्षों और उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए हैं.

Exam Jobs

5 दिन में देनी होगी जानकारी

इन्हें 5 दिन के अंदर निर्धारित फार्मेंट में जानकारी देनी होगी कि जिले में क्लर्को और चपरासियों के कुल स्वीकृत पद कितने हैं, इन पर कितने कर्मचारी तैनात हैं और कितने पद खाली हैं. कर्मचारियों और रिक्त पदों की जानकारी देते हुए यह भी बताना होगा कि इनमें सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग- ए और पिछड़ा वर्ग- बी तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कितने पद हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

42000 पदों को भरने के लिए चल रही प्रोसेस

फिलहाल, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 42 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है. राज्य सरकार ने लक्ष्य बनाया है कि वह इस साल 60 हजार नौकरियां देगी. इनमें से ग्रुप सी के 10 हजार पदों पर हाल ही में नियुक्तियां की गई है. इसी क्रम में 1,149 युवाओं को पुलिस में नौकरी दी गई है. इस प्रकार करीब 12 हजार पदों की भर्ती हो चुकी है और 41 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

वहीं, युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे प्रदेश में करीबन 32 लाख लोगों को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान किया गया है.

कॉन्ट्रैक्ट आधार पर दी जा रही नौकरी

इसके अतिरिक्त, हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिये लगभग 18 हजार युवाओं को कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नौकरी दी गई है. इसी निगम के माध्यम से युवाओं को विदेश में नौकरी मिलने के लिए भी सहायता की जा रही है. पिछले दिनों 7 देशों में 13 हजार से ज्यादा नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिनकी चयन प्रक्रिया चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit