हरियाणा के शहरों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत, अब प्रॉपर्टी टैक्स ब्याज दर पर मिलेगी 30 फीसदी छूट

चंडीगढ़ | हरियाणा की खट्टर सरकार ने 31 जुलाई तक संपत्ति कर जमा करने पर ब्याज राशि में 30 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. हरियाणा जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर बताया कि पहले यह छूट 10 प्रतिशत थी. सरकार की ओर से ब्याज अनुदान में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले सभी वर्गों को काफी राहत मिलेगी. जिन नागरिकों का संपत्ति कर बकाया है, वे संपत्ति कर जमा कर सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Income

डीपीआर ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश में संपत्ति कर अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो गया है. संपत्ति कर की ब्याज राशि में अधिकतम लोगों को 30 प्रतिशत की छूट का लाभ मिले, इसके लिए सरकार व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे जागरूक करें और डिफॉल्टरों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करें ताकि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें.

संपत्ति कर के घटेंगे डिफाल्टर

डीपीआर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मनोहर लाल खट्टर की सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले सभी वर्गों को काफी राहत मिलेगी. प्रदेश के शहरी क्षेत्र के लोग काफी लंबे समय से संपत्ति कर जमा नहीं करा रहे थे, हर जिले में संपत्ति कर के डिफाल्टर बढ़ रहे थे लेकिन सरकार के इस फैसले से लोग कर जमा कराएंगे और डिफाल्टरों में भी गिरावट होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit