चंडीगढ़ । देश और दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने एक बार फिर से खलबली मचा दी है. इसके प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए तमाम देशों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. कई देशों में लॉकडाउन लगा दिया गया है तो कुछ देशों में तैयारी चल रही है.
भारत सरकार भी इसको लेकर गंभीर है और उसने तमाम राज्यों को अपने स्तर पर जरुरी प्रतिबंध लगाने के निर्देश भी दिए हैं ताकि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रभाव को फैलने से रोका जा सके. इन सबके बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गुर्जर का प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने जहां एक ओर लॉकडाउन की संभावनाओं से इंकार किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने नाइट कर्फ्यू को कोरोना से बचाव का कारगर हथियार बताया.
बता दें कि शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर आरकेएसडी कालेज में तीन दिनों तक चलने वाले 44 वें जोनल यूथ फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने पहुंचे थे. यहां पर संबोधन के दौरान शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूल व्यवस्थित ढंग से चल रहे हैं.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1 दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की हमारी तैयारी थी लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए हमें यें फैसला वापस लेना पड़ा. नाइट कर्फ्यू के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय लेकर इस पर कोई उचित निर्णय लिया जाएगा. हमारे लिए प्रदेशवासियों की जिंदगी सबसे उपर है और इसको बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!