चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल के रुप में विख्यात हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर चली आ रही उठापटक आज खत्म हो गई है. आज मेयर पद के लिए हुए चुनाव में BJP को 15 वोट हासिल हुए जबकि AAP को 14 वोट मिले. एक वोट की जीत के साथ बीजेपी के अनूप गुप्ता अब चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे.
बता दें कि चंडीगढ़ में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या का आंकड़ा बराबर यानि 14-14 है लेकिन बीजेपी के पक्ष में एक वोट चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का रहा जिसकी बदौलत पार्टी मेयर पद को हासिल करने में कामयाब रही. वहीं, कांग्रेस पार्टी के 6 और अकाली दल के एक पार्षद ने इस चुनाव से अपने आप को दूर रखा. इससे पहले पिछली बार भी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.
Heartiest congratulations to BJP candidate Shri #AnupGupta on winning the #ChandigarhMayor election.
He defeated the AAP candidate by one vote. pic.twitter.com/DaJyt9yufE
— BJP Chandigarh (@BJP4Chandigarh) January 17, 2023
इससे पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के बाद क्रॉस वोटिंग के डर की वजह से आम आदमी पार्टी ने नवनिर्वाचित पार्षदों को दिल्ली शिफ्ट कर दिया था. वहीं, चुनाव के बाद वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की नवनिर्वाचित पार्षद हरप्रीत अपने पति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देविंद्र बबला के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!