हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने घोषित किया प्रत्याशी, इस चेहरे पर खेला दांव

चंडीगढ़ | हरियाणा की एकमात्र राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रेखा शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि पंचकूला जिले की रहने वाली रेखा शर्मा पूर्व में राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रह चुकी है.

BJP

कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे से खाली हुई सीट

हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को राज्यसभा भेजा गया था. अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने इसराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल कर हरियाणा सरकार में मंत्री पद हासिल किया है, जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा सांसद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अपने बलबूते निकाय चुनाव लड़ेगी AAP, पढ़ें प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता का ये बयान

बीजेपी की जीत पक्की

इस एक सीट पर BJP उम्मीदवार रेखा शर्मा का राज्यसभा सांसद चुना जाना तय है. राज्य में विधानसभा की 90 में से 48 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं. इसके अलावा, 3 निर्दलीय विधायकों का भी बीजेपी को समर्थन है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के 37 विधायक हैं, जबकि 2 विधायक INLD से है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह चुके हैं कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी, क्योंकि कांग्रेस के पास नंबर नहीं हैं. ऐसे में 20 नवंबर को तभी वोटिंग होगी, जब 10 दिसंबर तक बीजेपी उम्मीदवार के अलावा कोई दूसरा नामांकन भरेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit