चंडीगढ़ | हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार के चयन को लेकर आज पार्टी ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से किरण चौधरी के नाम पर मुहर लगाई है.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुई थी शामिल
बता दें कि किरण चौधरी तोशाम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायिका थी और कुछ दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. आज ही उन्होंने विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा था.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी राज्यसभा के उप-चुनाव हेतु हरियाणा से वरिष्ठ नेत्री श्रीमती @officekiran जी के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/vDS9AYzcj1
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 20, 2024
कल दाखिल करेगी नामांकन
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विधायक दल की बैठक में किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाए जाने पर सभी ने अपनी सहमति जताई है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को किरण चौधरी राज्यसभा के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!