हरियाणा पंचायत चुनावों में जुटी भाजपा, इन नेताओं को सौंपी ये जिम्मेदारियां

चंडीगढ़ | हरियाणा में बीजेपी ने सितंबर में राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी सांसदों, विधायकों और नेताओं को सौंपी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को प्रत्येक जिले के पंचायत चुनाव प्रभारियों के नामों की घोषणा की है.

Om Parkash Dhankar

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य लोक उद्यम ब्यूरो के अध्यक्ष सुभाष बराला को सिरसा जिले की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल को नूंह जिला दिया गया है. नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार करनाल जिले का कार्यभार संभालेंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर पहले से ही पंचायती राज चुनाव प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं. विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होते ही राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है. सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग भी तैयार है. राज्य चुनाव आयोग को हर हाल में 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है. दो दिन के अंदर एक ही चरण में पंचायत चुनाव होंगे.

विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा को फतेहाबाद जिला, कृषि मंत्री जेपी दलाल हिसार, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भिवानी और पूर्व सभापति जीएल शर्मा को दादरी जिले का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. हरको बैंक के अध्यक्ष अरविंद यादव महेंद्रगढ़, समाज कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव को रेवाड़ी, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी, गुरुग्राम और भाजपा नेता डॉ. सुधा यादव को पलवल जिले का प्रभार दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी जाकिर हुसैन को फरीदाबाद, भाजपा के प्रदेश महासचिव मोहन लाल कौशिक झज्जर, भिवानी के सांसद धर्मवीर रोहतक और भाजपा महासचिव वेदपाल एडवोकेट को सोनीपत जिले का प्रभार दिया गया है.

हरियाणा भाजपा प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने कहा कि पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर को पानीपत, राज्य के पूर्व मंत्री कर्ण देव कम्बोज कुरुक्षेत्र, भाजपा के प्रदेश महासचिव डॉ पवन सैनी को कैथल, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा जींद, राज्य के मंत्री कमलेश ढांडा जींद को भेजा गया है. खेल राज्य संदीप सिंह को अंबाला, कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी, पंचकूला और मीडिया विभाग के अध्यक्ष संजय शर्मा को यमुनानगर जिले में पंचायत चुनाव का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

राज्य स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों में पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स, पूर्व विधायक रवींद्र बलियाला, राज्य सदस्य शमशेर खरकड़ा, कल्याण सिंह और राजेश कुमार शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit