चंडीगढ़ | हरियाणा की BJP सरकार के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सूबे के किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए. संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडियों में खरीद एजेंसियां 17% तक नमी वाले धान के एक- एक दाने की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद करें.
CM ने ली बैठक
सीएम नायब सैनी शुक्रवार को चंडीगढ़ में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे थे. उन्होंने मीटिंग के दौरान ही राज्य के कुछ किसानों के साथ फोन पर वार्तालाप करते हुए वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान किसानों ने उन्हें धान खरीदी के दौरान कट लगाने की जानकारी दी.
किसानों की बातों पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है और अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को कट लगने की समस्या का सामना न करना पड़े. साथ ही, उन्होंने आढतियों के पिछले वर्ष की गेहूं कटौती के 12 करोड़ रुपये की राशि तुरंत प्रभाव से जारी करने के भी निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17% नमी तक की फसल खरीद को सरकार ने मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने स्वयं किसानों से फोन पर बात कर फीडबैक लिया।#Haryana #DIPRHaryana #MSP
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 25, 2024
किसानों के साथ खड़ी हैं सरकार: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंडियों में किसानों की उपज खरीद के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहें. उन्होंने कहा कि फसल खरीद का पैसा भी किसानों को सीधे उनके खातों में भुगतान किया जा रहा है. किसानों की समस्या को दूर करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!