हरियाणा विस चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयार किया रैलियों का शेड्यूल, मोदी- शाह के अलावा इन राज्यों के CM करेंगे जनसभाएं

चंडीगढ़ | हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर सियासी माहौल गर्मा गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी 67 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसके बाद, पार्टी द्वारा चुनावी रैलियां का शेड्यूल तय कर दिया गया है. देर रात चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत बाकी सीनियर नेताओं ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 4 राज्यों के CM की रैलियों के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

BJP

मोदी और अमित शाह करेंगे 7 रैलियों को सम्बोधित

प्रदेश में PM नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कुल मिलाकर 7 से ज्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे. मोदी गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, हिसार और फरीदाबाद में रैली कर सकते हैं. वहीं, अमित शाह सिरसा, पंचकूला, करनाल, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्रियों को भी प्रदेश के हर वर्ग को साधने के लिए रैलियों में उतारा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

चंडीगढ़ में सीएम आवास पर हुई बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की रैलियां के आयोजन के कार्यक्रम तय किए गए.

रैलियों में किया जाएगा सभी 90 विस सीटों को कवर

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने जानकारी दी कि सभी जिलों में केंद्रीय मंत्रियों और केंद्रीय नेताओं की रैलियां के कार्यक्रम पर मोहर लगाई जा चुकी है. नामांकन के प्रक्रिया के दौरान कौन नेता पार्टी प्रत्याशियों के साथ रहेगा इसकी सूची भी तैयार हो चुकी है. रैलियों के दौरान सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करने की कोशिश की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit