निकाय चुनावों में BJP-JJP की जीत, मुख्यमंत्री खट्टर ने मतदाताओं का किया आभार व्यक्त

चंडीगढ़ | नगर निकाय चुनावों में भाजपा-जजपा की जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुशी व्यक्त करते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि साल 2014 से 2019 तक जनता ने लगातार वर्तमान राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के प्रति जो विश्वास दर्शाया है, यह उस विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि जनता सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से संतुष्ट है.

Webp.net compress image 11

मुख्यमंत्री ने जनता को किया धन्यवाद

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष व विपक्ष दो पहलू होते हैं. लेकिन जनता सबसे पहले होती है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन करती है. आगे उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि ”अभी शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव सम्पन्न हुए हैं और शीघ्र ही पंचायती राज संस्थानों के चुनाव होने हैं. उम्मीद है कि प्रदेश की जनता इसी प्रकार हमारी विचारधारा, नीति व कार्यक्रमों के अनुरूप ऐसे ही परिणाम देगी.”

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

परिवहन मंत्री ने मिठाई खिलाकर खुशी की जाहिर

वहीं, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने चुनाव परिणामों के बाद संत कबीर कुटीर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को मिठाई खिलाकर चुनावी नतीजों पर खुशी जाहिर की. भाजपा-जजपा की जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा कि ”यह जीत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच के अनुरूप निरंतर किए जा रहे जन कल्याणकारी नीतियों पर जनता के भरोसे की जीत है.” मूलचंद शर्मा ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में जनता का अपने प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए आगे आना प्रजातंत्र की सफलता है. राज्य सरकार निरंतर प्रदेश के चहुंमुखी विकास और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कटिबद्ध है. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरियाणा के विकास का पहिया इसी गति से घूमेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit