हरियाणा में सिखों का भरोसा जीतने की कवायद में BJP, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को भेज सकती है राज्यसभा

चंडीगढ़ | भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब के सिख नेता रवनीत सिंह बिट्टू को हरियाणा में सिख चेहरे के रूप में स्थापित करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. कांग्रेस पार्टी की ओर से रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना और आनंदपुर साहिब से तीन बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन इस बार बीजेपी की टिकट पर लुधियाना लोकसभा सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

BJP

कांग्रेस प्रत्याशी राजा अमरिंदर सिंह वडिंग ने रवनीत सिंह बिट्टू को करीब 20 हजार वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद मोदी 3.0 सरकार में उन्हें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री के रूप में महत्व दिया गया है.

हरियाणा में 1 सीट खाली

हाल ही में दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव जीतने पर उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई है. 90 सदस्यीय विधानसभा में विधायकों के संख्या बल के आधार पर इस राज्यसभा सीट पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

हालांकि, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस, JJP और INLD के पास एक साझा प्रत्याशी उतारने का विकल्प है लेकिन किसी सर्वमान्य नाम पर तीनों पार्टियों की सहमति नहीं बन पा रही हैं. विपक्षी दलों में बिखराव के चलते बीजेपी की इस सीट पर जीत लगभग तय मानी जा रही है.

सिख वोटर्स को रिझाने की कोशिश

वैसे तो भारतीय जनता पार्टी के पास हरियाणा में राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सिख वोटर्स का सहयोग नहीं मिल पाया था. इसलिए रवनीत सिंह बिट्टू को हरियाणा से राज्यसभा भेजकर बीजेपी न केवल उनका केंद्रीय मंत्री पद बरकरार रखना चाहेगी, बल्कि हरियाणा में सिखों का भरोसा जीतने की भी कोशिश करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit