हिसार। हरियाणा के हिसार जिले से बीजेपी विधायक कमल गुप्ता ने किसानों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा किसान आंदोलन की आड़ में गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि विधायक कमल गुप्ता चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई मारेगा तो मार भी खाएगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के समक्ष सारी बात रखी है व शिकायत दर्ज करवाई है.
कमल गुप्ता ने हिसार रेस्ट हाउस में उनके साथ अभद्र व्यवहार और उनके कपड़े फाड़ने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है लेकिन इसकी आड़ में लोगों पर हमला करना व गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक ने कहा कि हम कराटे कलां में निपुण हैं , हमने सारा कुछ सीखा है . अगर कोई अभद्रता दिखाएगा तों इस तरह की स्थिति में उन्हें मार खाने के लिए भी तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है .
विधायक गुप्ता ने सीएम मनोहर लाल के लठ्ठ उठाने वाले बयान पर कहा कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और यदि आप मुझे मारोगे तो मैं अपनी पुरी शक्ति और ताकत के साथ आप पर पलटवार करुंगा. उन्होंने कहा कि वो स्पीकर और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग भी करेंगे. किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने नए कृषि कानून बनाकर किसानों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. अगर किसी को इन कानूनों पर आपत्ति है तो वें लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख सकते हैं लेकिन किसी दूसरे को नुकसान पहुंचाने वाली समझ से परे है.
बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक कमल गुप्ता पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने हिसार रेस्ट हाउस पहुंचे थे और इस दौरान वहां किसानों की मीटिंग भी चल रही थी. विधायक ने कहा इस दौरान मेरे साथ कुछ शरारती तत्वों ने गाली-गलौज की और हाथापाई करते हुए मेरे कपड़े फाड़ डाले. उसके बाद मैंने उन्हें समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने की एक सीमा होती है और आपको मुझसे किसी बात को लेकर नाराजगी है तो बैठकर बातचीत कर लेते हैं. उसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने मुझे रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला. विधायक गुप्ता ने साफ किया कि बीजेपी पार्टी भी इस तरह के असामाजिक तत्वों को आने वाले समय में माकूल भाषा में जवाब देने का काम करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!