हरियाणा में एक और पार्टी के साथ गठबंधन की तैयारी में BJP, 2 से 4 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए गठजोड़ करने में जुटी हुई है. भाजपा एक विशेष रणनीति के तहत बड़े राजनीतिक दल नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के सहारे अपनी नैया पार करने की योजना बना रही है.

BJP

RLD के साथ गठबंधन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ गठबंधन कर सकती हैं. पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के अनुसार, गठबंधन की नींव रखें जाने की संभावना है और 2 से 4 सीटों पर हमारी पार्टी चुनावी रण में ताल ठोक सकती है.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

इसके अलावा, बीजेपी गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) और विनोद शर्मा की हरियाणा जन चेतना पार्टी के साथ भी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. गोपाल कांडा सिरसा और फतेहाबाद जिले की कुछ सीटों पर गठबंधन में अपने उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं जबकि विनोद शर्मा की नजर अंबाला शहर और कालका विधानसभा सीट पर हैं.

BJP कोर ग्रुप की बैठक जारी

हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सीएम नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, चुनाव सह- प्रभारी विप्लव देव, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्ण पाल गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, हरियाणा BJP प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

पहली लिस्ट का इंतजार खत्म

आज रात 8 बजे BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है. इसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों पर मंथन किया जाएगा. बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट कल जारी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit