हरियाणा में विस चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग, BJP ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में बताई 3 वजह

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) के शेड्यूल में फेरबदल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) को पत्र लिखा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा लिखे गए इस पत्र में उन्होंने चुनाव की तारीखों में बदलाव के लिए वीकेंड में 4 छुट्टियां और बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम होना बताया है. इसके पीछे बीजेपी को वोटिंग प्रतिशत में गिरावट होने का डर सता रहा है.

Election Commission Chunav Aayog

प्रदेशाध्यक्ष के पत्र की 3 मुख्य बातें 

वीकेंड पर घूमने चले जाते हैं लोग: मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि 28 तारीख को शनिवार, 29 को रविवार, 1 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है. ऐसे में वीकेंड के चलते लोग राज्य से बाहर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जल्द दस्तक देगी ठंड, सुबह- शाम बढ़ी ठिठुरन; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

बिश्नोई समाज का धार्मिक कार्यक्रम: 2 अक्टूबर को राजस्थान के मुकाम धाम में आसोज का मेला शुरू होगा, जिसमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, पंजाब से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. आसोज अमावस्या 1 अक्टूबर को रात 9.39 बजे शुरू होगी जो 3 अक्टूबर को 12.18 बजे समाप्त होगी.

वोटिंग पर पड़ेगा असर: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इसका वोटिंग प्रतिशत पर प्रभाव दिखेगा. ECI की भी 100% मतदान की प्राथमिकता रहती है. इसीलिए चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया जाए ताकि वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज न हो. बीजेपी को वोट प्रतिशत में गिरावट से हार का डर सता रहा है और इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में ऐसा देखने को भी मिला था. हरियाणा में लोकसभा चुनावों के दौरान वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज हुई थी.

यह भी पढ़े -  IAS अफसर और उनके ड्राइवर की बेटियां एक साथ बनी जज, पढ़ें इनकी सफलता की कहानी

इन जिलों में बिश्नोई समाज का प्रभाव

कुलदीप बिश्नोई के BJP ज्वाइन करने के बाद पार्टी को बिश्नोई समाज का ज्यादातर वोट मिलने की उम्मीद है. सिरसा, डबवाली, फतेहाबाद, हिसार, आदमपुर, नलवा और बरवाला में बिश्नोई वोटबैंक का खासा जनाधार है. राजनीतिक दलों का मानना है कि बिश्नोई समाज का वोटर हमेशा एकजुट रहता है. इसीलिए बिश्नोई समाज के वोटर्स को निर्णायक माना जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit