चंडीगढ़ | हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयोग होने वाली मतदाता सूची के लिए अब बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) घर- घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे, जहां वे मतदाताओं के संबंध में कई तरह की जानकारी जुटाकर विभाग के सॉफ्टवेयर के लिए ऑनलाइन या फार्म भरकर अपडेट करेंगे. इसके बाद, इस डाटा को विभाग के सॉफ्टवेयर में डालकर दो जगह बनी वोट, मृतकों की वोट काटी जाएगी.
साथ ही, पता लगाया जाएगा कि कौन व्यक्ति किस गांव या शहर को छोड़ चुका है और वह कहां रहता है. इसके अलावा, 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नए वोट भी बनाए जाएंगे ताकि युवाओं को वोट बनवाने के लिए कोई परेशानी न हो.
21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा अभियान
चुनाव विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए एक जनवरी 2024 को आधार मान कर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है. इसके लिए पहली बार बूथ स्तर के अधिकारियों को घर- घर जाकर संपर्क करने को कहा है. विभाग के अनुसार, बीएलओ घर- घर जाकर जानकारी जुटाएंगे कि कौन से व्यक्ति का किस घर से स्वर्गवास हो गया है. कौन- सा परिवार या व्यक्ति अपना स्थान बदल कर रहने लगा है.
किसी व्यक्ति की किन्हीं दो जगह तो वोट नहीं बनीं. इसके साथ- साथ यह भी जानकारी जुटाई जाएगी कि किस घर में बच्चे 17 से 18 साल की आयु वर्ग के हैं. किन बच्चों की आयु 18 साल पूरी हो गई है. यह अभियान 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा. इस सर्वे के लिए बूथ स्तर के अधिकारियों को एक टेबलेट भी दिया है.
साथ ही, उन्हें अलग- अलग कार्य के लिए फार्म दिए हैं. वे फार्म भी भर सकेंगे और ऑनलाइन भी डाटा अपडेट कर सकेंगे. 21 अगस्त तक यह अभियान चलेगा.।विभाग ने लोगों से आग्रह भी किया है कि वे बीएलओ का सहयोग करें. जिस मृतक का वोट कटवाना है, उसके बारे में जानकारी दें और जो योग्य युवा हैं उनके वोट बनवाएं.
किसके दो जगह बने हैं वोटर कार्ड, होगी जांच
चुनाव विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाएंगे ताकि मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जा सके. आगामी एक जनवरी 2024 को इस मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हें विभाग के सॉफ्टवेयर में अपडेट कर जांचा जाएगा.
इस सॉफ्टवेयर में समान नाम के सभी मतदाताओं की समीक्षा की जाती है और समान फोटो मिलने पर भी यह सॉफ्टवेयर पकड़ लेता है कि किस व्यक्ति के दो जगह वोट बने हुए हैं. इसी उद्देश्य से यह सर्वे करवाया जा रहा है. सर्वे के बाद मतदाता सूची तैयार की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!