चंडीगढ़ | उत्तर भारत में चंडीगढ़ PGI का अपना ही विशेष महत्व है. यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. ऐसे में मरीजों को इलाज से संबंधित हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, इसके लिए पीजीआई प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. फिलहाल, चंडीगढ़ पीजीआई में मरीजों को सहुलियत देने के लिए एडवांस हीमोग्राम लैब स्थापित की गई है. जिसमें होने वाली खून की जांच रिपोर्ट महज कुछ ही घंटों में मरीजों को मिल जाएगी.
पहले मरीजों को ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब लोगों को कम समय में यह सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए पीजीआई प्रशासन ने आधुनिक मशीनों को इंस्टाल किया है. इस मशीन के जरिए खून जांच की रिपोर्ट उसी दिन महज कुछ ही घंटों में मरीजों को उपलब्ध कराई जा सकेगी.
इसके अलावा पीजीआई में ब्लड टेस्ट के लिए हीमोग्राम लैब में प्लेटलेट काउंट के लिए नई मशीन लगाई गई है. इस टेस्ट की रिपोर्ट के लिए पहले जहां मरीजों को 24 घंटे इंतजार करना पड़ता था. अब यह रिपोर्ट कुछ ही घंटों में मरीज के फोन पर उपलब्ध होगी.
चंडीगढ़ पीजीआई की न्यू ओपीडी बिल्डिंग में एडवांस हीमोग्राम लैब का संचालन किया गया, जिसका उद्घाटन पीजीआई के निदेशक प्रो विवेक लाल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस मशीन में एक ऐसा फंक्शन है जो गंभीर बीमारियों से जुड़ी जांच के सैंपल को भी डिटेक्ट कर पाएगा. इस मशीन में कुछ ऐसा फंक्शन भी है, जिससे वह मरीज के शरीर में होने वाले अन्य संक्रमण और रक्त कैंसर का भी पता लगा पाएगी.
इस लैब में हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट काउंट, और व्हाइट ब्लड सेल काउंट के साथ- साथ डिफरेंशियल काउंट,रेटिकुलोसाइट काउंट जैसे परीक्षण होंगे. अधिक सुविधाओं वाली नई मशीन की मदद से फ्लोरोसेंट प्लेटलेट काउंट (डेंगू जांच में उपयोगी), रेटिकुलोसाइट हीमोग्लोबिन सामग्री के माध्यम से एनीमिया रोगों में आयरन की कमी का शीघ्र पता लग सकेगा.
वहीं, लैब में स्थापित नई मशीनों से पहले की तुलना में एक बार में ज्यादा नमूनों की जांच हो सकेगी. हेमेटोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रो रीना दास ने कहा कि बुनियादी परीक्षण किसी मरीज के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं.
रीना दास ने बताया कि इस मशीन से निकलने वाले सैंपल को सीनियर डाक्टर द्वारा हस्ताक्षर करते हुए मंजूरी दी जाएगी. ऐसे में पीजीआई में ब्लड टेस्ट सेंटर में लगने वाली भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी. हीमोग्राम लैब के टेक्निशियन ने बताया कि इन मशीनों से निकलने वाली टेस्ट की रिपोर्ट मरीज के खून से जुड़ी गंभीर बीमारियों का अलग से स्लाइड बनाती है. यह एक घंटे में 100 सैंपल को टेस्ट करती है.
पहले पीजीआई में एक दिन में 500 से ज्यादा सैंपल नहीं लिए जाते थे लेकिन अब एडवांस हीमोग्राम लैब स्थापित होने से सैंपल टेस्ट करने का आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा. ऐसे में दूर से आने वाले मरीजों को 4-5 घंटे में रिपोर्ट मिल सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!