चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार BPL परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. प्रदेश में नए साल यानि जनवरी 2023 से करीब 11.50 लाख बीपीएल परिवारों को फिर से सरसों का तेल मिलना शुरू हो जाएगा. बता दें कि हरियाणा में मई 2021 से बीपीएल परिवारों को सरसों तेल की सप्लाई बंद हैं लेकिन अब सरकार ने फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. नए साल से बीपीएल के सभी पात्रों को सरसों तेल मिलना शुरू हो जाएगा. बीपीएल परिवारों को सरसों तेल की सप्लाई को लेकर हरियाणा सरकार और हैफेड भी एकमत हैं.
प्रदेश सरकार ने संबंधित विभाग को आदेश दिया है कि बीपीएल परिवारों को सरसों तेल की सप्लाई फिर से शुरू करने के लिए दिसंबर माह के अंत तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाए. सीएम मनोहर लाल ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पात्र बीपीएल परिवारों को जल्द से जल्द सरसों तेल सप्लाई देना सुनिश्चित किया जाए.
22 लाख लीटर तेल की होगी सप्लाई
हरियाणा में वर्तमान में बीपीएल परिवारों की संख्या का आंकड़ा साढ़े 11 लाख है. सरकार द्वारा प्रति बीपीएल परिवारों को दो लीटर सरसों तेल दिया जाता है. ऐसे में एक अनुमान के तहत सरकार सभी बीपीएल परिवारों को 22 लाख लीटर सरसों तेल राशन डिपो के माध्यम से देगी. इस साल सरकारी एजेंसियों द्वारा भरपूर मात्रा में सरसों खरीदी गई है, जिसके चलते सरकार ने बीपीएल परिवारों को फिर से सरसों तेल देने का फैसला लिया है.
जानकारी मिली है कि हैफेड ने भी बीपीएल परिवारों को सरसों तेल की सप्लाई को लेकर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. ऐसे में उम्मीद जगी है कि जनवरी 2023 से इन परिवारों को सरसों तेल मिलना शुरू हो जाएगा.
मई 2021 से जारी थी रोक
बता दें कि साल 2021 में किसानों को सरसों का भाव मंडियों से कही ज्यादा प्राइवेट खरीददार दे रहे थे तो ऐसे में सरकारी एजेंसियों सरसों की खरीद नहीं कर पाई थी. बाहरी खरीददारों ने किसानों की सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कही ज्यादा भाव पर खरीदी थी. इसी वजह से मई 2021 में बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों तेल पर सरकार ने रोक लगा दी थी.
हालांकि, सरकार ने सरसों तेल के बदले प्रति बीपीएल परिवार 250 रुपए प्रति महीना देना शुरू किया था ताकि ऐसे पात्र परिवारों को किसी तरह की परेशानी न हो. मगर अब हरियाणा सरकार दोबारा से बीपीएल परिवारों को सरसों तेल देना शुरू करने जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!