हरियाणा में BPL परिवारों को बड़ा झटका, सरकार ने बंद की यह योजना

चंडीगढ़ । हरियाणा की मनोहर सरकार ने बीपीएल परिवारों को बड़ा झटका देते हुए उनको मिलने वाले 100-100 गज के प्लाट देने की योजना को बंद कर दिया है. बता दें कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट देने की योजना शुरू हुई थी. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान करीब साढ़े तीन लाख परिवारों को प्लाट देने का दावा किया है. वैसे भी साल 2008 के बाद से ही गांवों में बीपीएल परिवारों को प्लाट नही दिए जा रहे हैं.

haryana cm

इस योजना के तहत प्लाट देने की योजना के बंद होने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह रही है कि गांवों के पास उपयुक्त शामलात भूमि नहीं बची है, जहां पर इन परिवारों को प्लाट दिए जा सके. इसलिए तब से न तो आवेदन मांगे गए हैं और न ही बीपीएल परिवारों को प्लाट दिए जा सके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

हरियाणा की गठबंधन सरकार इस योजना के स्वरूप में परिवर्तन कर इसे और कारगर बनाने की दिशा में काम कर रही है. प्रदेश सरकार ने तर्क दिया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता से वास्तविक जरुरतमंद लोगों के घर पर छत का सपना साकार किया जा सकता है.

वैसे भी हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान जिन बीपीएल परिवारों को प्लाट दिए गए थे,वह उपयुक्त जगहों पर नहीं मिल पाए, जिसके बाद ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद की घटनाओं में जरुर बढ़ोतरी हुई है. कई गांवों में तो ऐसी जगहों पर प्लांट दिए गए थे जो या तो जोहड़ की जमीन थी या फिर शामलात की उबड़-खाबड़ भूमि थी, जिसके चलते यह योजना पूरी तरह से सिरे नहीं चढ़ पाई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जननायक जनता पार्टी के गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह ने इस मुद्दे को उठाया था. उनके सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में जानकारी दी कि जिन गांवों में पंचायत की जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां पर जमीन अधिग्रहित कर बीपीएल परिवारों को प्लाट आवंटित करने की उनकी सरकार की कोई योजना नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

हर परिवार को मकान देने का लक्ष्य

ईश्वर सिंह ने सदन में पूछा कि 2008 के बाद से बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट देने के लिए आवेदन क्यों नहीं मांगे गए. इसके जवाब में दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 अप्रैल 2016 से 2022 तक सभी के लिए हर परिवार को मकान देने की सोच साकार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाने लगी है. इस योजना के लाभार्थियों की पहचान SECC-2011 के आंकड़ों से की गई है. इसके तहत वंचित परिवारों को सूचीबद्ध कर डेढ़ लाख रुपए तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit