सर्राफा बाजार ने जारी की सोने की नई कीमतें, जानिये आज का सोने और चांदी का भाव

नई दिल्ली | यदि आप भी सोना और चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी कि आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव जारी कर दिए गए हैं.

gold

 सोने की कीमतो मे हुई 110 रूपये की वृद्धि

बता दे कि आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का रेट अपने ओल्ड टाइम हाई रेट 55,400 रूपये प्रति 10 ग्राम से 7550 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी कि आज सुबह दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 47,850 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वही 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 52,200 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

चांदी की कीमतों में आया 700 रूपये का उछाल 

सोमवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, आज सोने की कीमतों के गिरावट के सिलसिले में थोड़ी कमी देखी गई है. बता दें कि इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47,740 रूपये प्रति 10 ग्राम रही, वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 52,090 रूपये प्रति 10 ग्राम थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

सोमवार की कीमतों से यदि आज की कीमतों की तुलना की जाए तो 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम में 110 रूपये की वृद्धि दर्ज की गई. सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी इजाफा देखा गया. चांदी 700 रूपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई. चांदी का भाव 62,400 रूपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया, वहीं सोमवार को चांदी का भाव 61,700 रूपये प्रति किलोग्राम था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit