आधार कार्ड दिखाकर खरीदें 25 रूपए किलो प्याज, जानें कहां हो रही प्याज की इतनी सस्ती बिक्री

चंडीगढ़ | त्योहारी सीजन पर देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतों से हाहाकार मचा हुआ है. कुछ दिन पहले तक 20 रूपए प्रति किलो बिकने वाला प्याज अब 70 से 80 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में हाल- फिलहाल प्याज का इस्तेमाल सिर्फ सब्जी में तड़का लगाने के लिए ही किया जा रहा है. हालांकि, इन सबके बीच प्याज की कीमत को लेकर एक अच्छी खबर भी सामने आई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

Pyaj Onion

केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि पंजाब की मंडियों में स्टॉल लगाकर 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचा जाएगा. बता दे मंडियों में प्याज की खुदरा कीमत 70 से 75 रुपये प्रति किलो हैं. सोमवार यानी आज से जालंधर की मकसूदां मंडी से स्टॉल लगाकर सस्ते दाम में प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है.

दिखाना होगा आधार कार्ड

यहां पर प्रत्येक व्यक्ति अपने आधार कार्ड पर 25 रूपए प्रति किलो के हिसाब से 4 किलो प्याज खरीद सकता है. नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) ने लोगों को यह राहत दी है. मकसूदां मंडी में पहुंचे अधिकारी दीपक ने बताया कि फ्रूट मार्केट में बनी 78 नंबर दुकान के बाहर ये स्टॉल लगाया गया है. वहीं, मंडी में सस्ता प्याज मिलने की खबर सामने आते ही लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

बता दें कि देशभर में प्याज की कीमत (Pyaj Ka Rate) आसमान छू रही है. व्यापारियों का कहना है कि सबसे अधिक प्याज महाराष्ट्र के नासिक और राजस्थान से आता था. मगर वहां से अब नई खेप नहीं आ रही है जिसके चलते प्याज की कीमत रफ्तार पकड़ रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अफगानिस्तान से प्याज की सप्लाई होने पर कीमत में गिरावट दर्ज होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit