हरियाणा में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सबकी जुबां एक सवाल- कौन बनेगा मंत्री, किसकी जाएगी कुर्सी

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में राजनीति की गर्मी बनी हुई है. किसी भी समय खट्टर सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल में किन नेताओं को बनाया जाएगा मंत्री और किसकी जाएगी कुर्सी?

cm and dushant

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम के तौर पर प्रदेश में अपनी दूसरी पारी खेल रहे हैं. लंबे समय के मुख्यमंत्री के अनुभव ने उन्हें राजनीति का बड़ा खिलाड़ी बना दिया है. जिस कारण वे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में नजर नहीं आ रहे हैं. जिससे पता चलता है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री पार्टी के भीतर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होना देना नहीं चाहते हैं.

खट्टर सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रीमंडल विस्तार के ऊपर हर किसी की नजर बनी हुई है. जिस कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठकें की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में मुख्यमंत्री के बैठकों का लंबा दौर रहा था. हाईकमान के साथ बैठकों का दौर खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री अब प्रदेश में पार्टी के आला नेताओं से बातचीत करने में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री की तमाम बैठकों को करने का उद्देश्य है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पार्टी में विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल का विस्तार सफल और बिना किसी विवाद के संपन्न करने के अपने अभियान में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री लगातार मंत्रिमंडल के मंत्रियों और प्रदेश के विधायकों के कार्यों का जायजा ले रहे. सभी के कार्यों की रिपोर्टों को देखा जा रहा है, कई विधायकों और मंत्रियों के कार्य करने की शैली में कमी का जिक्र भी किया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार के ऊपर केंद्रीय मंत्रियों की भी नजर है हालांकि अभी तक केंद्रीय मंत्री कम ही नजर आए हैं. मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों और विधायकों की एक राय बनाने के लिए लगातार जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

इन तमाम घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय मंत्रियों और प्रदेश में हरियाणा की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी के नेताओं की भी लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में हुई बैठक के बाद से सरगर्मी तेज हो गई है. कुछ ही दिन पहले चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर यह मुलाकात को भी मंत्रिमंडल परिषद के विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कृष्णपाल गुर्जर दिल्ली से हाईकमान का कोई मैसेज देने मुख्यमंत्री से मिले हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा में भाजपा की सहयोगी पार्टी जे. जे. पी. के खाते में एक मंत्री पद जाना तय है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

जिस तरह कोरोना महामारी और किसान आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कदम बढ़ाए उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाई है. किसान आंदोलन के दौरान जिस तरह हरियाणा प्रदेश में हालात गंभीर बने हुए थे उस मुश्किल समय में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय कहीं ना कहीं सफल हुए हैं. जिस कारण मनोहर लाल खट्टर की पार्टी और प्रदेश में रुतबा बड़ा है. अब दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के विस्तार के निर्णयों से सभी को खुश कर पाते हैं या नहीं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit