चंडीगढ़ । हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक 2 नवंबर को हरियाणा सचिवालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. बता दें कि जिस दिन हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक होगी,उसी दिन ऐलनाबाद उपचुनाव सीट का नतीजा भी आएगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
किसान आंदोलन समेत दिल्ली की बंद सीमाएं खुलवाने को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल हैं जिसके लिए सरकार रणनीति तैयार कर सकती हैं. इसके अलावा धान खरीद की व्यवस्था, डीएपी खाद का प्रबंधन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. मनोहर कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रियों को पत्र जारी कर कैबिनेट मीटिंग में उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं. यह मीटिंग हरियाणा सचिवालय भवन चंडीगढ़ में आयोजित होंगी. इस मीटिंग में त्यौहारी सीजन पर कोरोना महामारी के संभावित ख़तरे को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!