चंडीगढ़ | हरियाणा की रोडवेज बसों में सफर करने वाले लोगों को अब खुले पैसे ना होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. सरकार बसों का किराया 5 के पूर्णांक में वसूलने की तैयारी करने जा रही है. हरियाणा कैबिनेट की बैठक में बसों में किराए को लेकर फैसला लिया जाएगा, जिसके तहत कुछ रूटों पर किराया घट सकता है और कुछ पर बढ़ सकता है.
इस भर्ती को भी मिलेगी मंजूरी
इसके अलावा बैठक में पराली एक्स-2 मैनेजमेंट पॉलिसी भी लाई जाएगी. कैबिनेट बैठक में हरियाणा में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की भर्ती प्रक्रिया को भी मंजूरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इन एजेंडों समेत कुल 27 एजेंडे रखे जाएंगे.
पराली पूर्व-दो प्रबंधन नीति पर भी होगी चर्चा
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पराली पूर्व-दो प्रबंधन नीति पर भी चर्चा होगी. इसके तहत किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सीएम कई अहम फैसलों पर मुहर लगाएंगे. हरियाणा फैमिली सिक्योरिटी ट्रस्ट को लेकर भी सरकार फैसला लेगी. इसके अलावा, दीन दयाल आवास योजना नीति में किए गए संशोधन पर भी चर्चा की जाएगी.
50 क्लर्कों को मिलेगी नियुक्ति
कैबिनेट की बैठक में अनुग्रह राशि के तहत 50 लिपिकों की नियुक्ति पर फैसला लिया जायेगा. संभावना है कि मुख्यमंत्री इस नियुक्ति को हरी झंडी दे देंगे. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि विभाग में कोटे के तहत नियुक्तियों की संख्या कम है. कैबिनेट में नगर निकाय क्षेत्र में बूथों, दुकानों आदि पर बने प्रथम तल को नियमित करने की नीति लाने पर भी चर्चा होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!