हरियाणा में कल 8 अगस्त को फिर होगी कैबिनेट मीटिंग, इन जरूरी मुद्दों पर लिया जा सकता है फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा में कल 8 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग (Haryana Cabinet Meeting) का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि 3 दिन में यह दूसरी कैबिनेट मीटिंग होने वाली है. इससे पहले 5 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे.

CM Nayab Saini Meeting

मीटिंग में लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

टीवीएसएन प्रसाद, सचिव मंत्री परिषद, हरियाणा द्वारा आधिकारिक पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि कल 8 अगस्त को सुबह 11:00 बजे मीटिंग का आयोजन होगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

अनुमान है कि इस मीटिंग में प्रदेश हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. बता दें कि 5 अगस्त को हुई मीटिंग में कच्चे कर्मचारियों के लिए भी फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन मीटिंग में इस बारे में चर्चा नहीं हो पाई. अब कल होने वाली मीटिंग से कच्चे कर्मचारियों की उम्मीदें जगी हैं.

पिछली मीटिंग में हो चुकी है ये घोषणाएं

5 अगस्त को हुई कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किसानों का 133 करोड़ 55 लाख रुपए का कर्ज माफ किया गया. इसके अलावा, सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदे जाने के फैसले को मंजूरी दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों के ट्यूबवेल बंद हो चुके हैं, उन्हें दूसरी जगह लगाने पर कोई परेशानी नहीं आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit