हरियाणा में PG दाखिले के लिए अभ्यर्थी कर सकेंगे 31 जुलाई तक आवेदन, उच्चतर शिक्षा विभाग ने बढ़ाई लास्ट डेट

रोहतक | हरियाणा के कॉलेजों में स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है. उच्च शिक्षा विभाग ने उन विद्यार्थियों को राहत दी है जो अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 1 सप्ताह बढ़ा दी गई है. पहले छात्रों के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 24 जुलाई तक का समय था, अब उस डेट को बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी गई है ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और जो विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके वे भी आवेदन कर दाखिला ले सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

College Students

प्रवेश के लिए कराना होगा पंजीकरण

अब छात्र 31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं मिल सकेगा. इसलिए शेष प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा, तभी प्रवेश मिल पाएगा. विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी करने में देरी के कारण उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ विद्यार्थी आवेदन करने से रह गए थे उन्हें डेट बढ़ाने से मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

28776 विद्यार्थी करा चुके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर हम राज्य की बात करें तो कुल अभीतक 197 कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत, 60 पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. अब तक 28,776 अभ्यर्थियों (19,735 बालिका अभ्यर्थी और 9036 बालक अभ्यर्थी, 5 ट्रांसजेंडर) प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं. इनमें से 20,259 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लिया है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

13197 आवेदनों का किया जा चुका है सत्यापन

आवेदनों के साथ- साथ उनके सत्यापन का कार्य भी कॉलेज प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ताकि जिन आवेदनों में कोई कमी है, उसे पूरा किया जा सके. अब तक 13,197 आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है जबकि 1738 आवेदनों में गलतियां पाई गईं. जिसके कारण आपत्तियां उठाई गईं हैं. वहीं, 7,062 आवेदनों का सत्यापन अभी भी लंबित पड़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit