हरियाणा के परिवहन मंत्री पर पंजाब में केस दर्ज, जानें FIR की पूरी कहानी

चंडीगढ़ | हरियाणा की बीजेपी सरकार में परिवहन मंत्री असीम गोयल पर पंजाब के लुधियाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. केस मंत्री के पार्टनर अरविंद गोयल और उसके परिवार के सदस्यों से जुड़ा है, जिसमें असीम गोयल के साथ उनकी पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, पंजाब पुलिस ने विवाहिता की शिकायत की जांच में परिवहन मंत्री और उनकी पत्नी को सीधा कसूरवार नहीं ठहराया है. इसलिए एफआईआर में उन्हें नामजद नहीं किया गया है.

Aseem Goel

मंत्री के पार्टनर फरार

लुधियाना के महिला थाने में आईपीसी की धारा 406, 498- A, 377, 354 और 120-B के तहत यह केस दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस का कहना है कि हरियाणा के मंत्री पर रौब जमाने के साथ और भी संगीन आरोप लगे हैं. ऐसे में उनसे पुछताछ की जा सकती हैं. वहीं, केस दर्ज होने के बाद पुलिस मंत्री के पार्टनर परिवार की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है लेकिन वे फरार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

FIR की पूरी कहानी

माडल टाउन के 108C में रहने वाली दीक्षा ठुकराल ने पुलिस को शिकायत दी है कि 13 अगस्त 2021 को उसकी शादी हिमांशु अग्रवाल से रॉयल आर्चिड मंसूरी उत्तराखंड में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. इस शादी में हिमांशु अग्रवाल और उनके पिता अरविंद अग्रवाल जो हरियाणा के मंत्री असीम गोयल के पार्टनर है, की सभी मांगों को पूरा कर की गई. हिमांशु अग्रवाल ने कहा था कि उसका परिवार जाना-माना है और असीम गोयल भी उसके पिता के समान है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

दीक्षा ने शिकायत में कहा कि असीम गोयल (अब परिवहन मंत्री) ने अपने MLA होने और राजनीतिक कद का रौब जमाते हुए भरोसा दिलाया कि यह परिवार नेक है और कोई कमी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे यहां महिलाएं घर का काम नहीं करती है और उन्हें बाहर काम करने की पूरी आजादी है. जिसके बाद रिश्ता पक्का हुआ था.

शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना

दीक्षा ने बताया कि हमारी शादी में असीम गोयल और उसके पार्टनर को खुश करने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाएं गए लेकिन शादी के बाद पहले ही दिन से मुझसे घर का काम करवाना शुरू हो गया. मुझे रिश्तेदारों के सामने नाचने के लिए कहा जाता. मना करने पर हिमांशु अग्रवाल मुझे रात में बुरी तरह से पीटता था. मेरे साथ नौकरों जैसा सलूक होने लगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

असीम गोयल से बात करके दबाव बनाया

मेरे माता-पिता इस पूरे मामले को चुपचाप सहते रहे. पति हिमांशु ने कुछ दिन बाद असीम गोयल से बात करवाई. असीम ने रौब जमाते हुए कहा कि हिमांशु नाराज नहीं होना चाहिए. इसके बाद हनीमून के लिए मालदीव गए तो वहां भी मुझे होटल स्टाफ के सामने हिमांशु ने जलील किया. दीक्षा ने श्रीनगर दौरे का जिक्र करते हुए भी कई गंभीर आरोप जड़े हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit