किसानों के लिए आई राहत भरी खबर, केन्द्र सरकार की अनुमति मिलते ही हरियाणा सरकार ने उठाया यें बड़ा कदम

चंडीगढ़ । मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की गठबंधन सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की कवायद तेज कर दी है. बता दें कि तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में एक साल से भी ज्यादा समय तक चले किसान आंदोलन के दौरान हजारों किसानों पर 272 मुकदमे दर्ज हुए थे. इनमें से 82 मुकदमे मनोहर सरकार ने अपने स्तर पर वापस लें लिए थे जबकि रेलवे ट्रैक और हाइवे जाम करने संबंधी 82 मुकदमों को रद्द करने की अनुमति केन्द्र सरकार से मांगी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Haryana CM Press Conference

केन्द्र सरकार ने भी हरियाणा सरकार को इन मुकदमों को वापस लेने को अनुमति प्रदान कर दी है. सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार द्वारा मिली अनुमति की पुष्टि करते हुए कहा कि तमाम औपचारिकताएं पूर्ण होते ही इन मुकदमों को रद्द कर दिया जाएगा.

गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि बाकी बचे 104 मुकदमों को भी वापस लेने की प्रक्रिया में तेजी बरती जा रही है. इन मुकदमों को जल्द खारिज किया जाएगा. कुछ मामले गंभीर श्रेणी के हैं और कुछ पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा रखा है. इन मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार ने अपने एडवोकेट जनरल कार्यालय के माध्यम से शुरू की हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

गृहमंत्री विज ने बताया कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसे इन मुकदमों को वापस लेने की अनुमति केन्द्र सरकार से मिली हैं. अनिल विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर किसानों को गुमराह करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का वादा किया था जिसे कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से पूरा किया जा रहा है. बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर हरियाणा सरकार पर किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेने के आरोप लगाएं थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit