चंडीगढ़ | हरियाणा में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर का असर राज्य के अधिकतर जिलों में देखने को मिल रहा है. बीते दिन यानी रविवार को कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 5166 मामले आए हैं. इनमें से 13 मामले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के हैं.
हरियाणा में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. राज्य के तकरीबन सभी जिलों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बीते दिन पूरे हरियाणा में 5166 कोरोना के मामले आए जिनमें से 2338 अकेले गुरुग्राम से सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 18 हजार से ज्यादा हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 10.64% की दर से राज्य में कोरोना का संक्रमण फैला है. प्रदेश में अब तक औसत संक्रमण फैलने की दर 5.31% है, यानी जितने लोग टेस्ट करा रहे हैं. उनमें से तकरीबन साढे 10% से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
गुरुग्राम में सबसे अधिक कोरोना का खतरा
हरियाणा में सबसे अधिक कोरोना के मामले गुरुग्राम से सामने आ रहे हैं. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सबसे अधिक 2338 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वही प्रदेश में सबसे कम संक्रमण के मामले सामने आने वाले जिलों में फतेहाबाद है. यहां केवल कल 3 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कल रात को कोरोना के बढ़ते खतरे पर चिंता जताते हुए कहा कि सावधानी और बचाव ही इसका मजबूत इलाज है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
हरियाणा में 18 हजार के पार एक्टिव केस की संख्या
राज्य में कल सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब राज्य में 18 हजार 298 एक्टिव केस हो गए है. बता दें कि इनमें से 13223 लोग अपने घरों में ही आइसोलेट है. वहीं प्रदेश में ओमिक्रोन के अब तक 136 मामले सामने आए हैं. राहत भरी बात यह है कि इस वैरिएंट से अभी तक ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. अब तक 111 व्यक्ति इलाज कराने के बाद अपने घरों को लौट गए हैं. वहीं 25 लोगों का इलाज अभी चल रहा है.
हरियाणा में बीते चार-पांच दिन से बारिश हो रही है. जिसके कारण टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. बारिश के कारण ज्यादा लोग अपने घर से टीके लगवाने के लिए बाहर नहीं निकले. रविवार के दिन 107587 लोगों ने टीके लगवाए. जिनमें से 50,510 ने पहली डोज और 48077 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. बता दें कि प्रदेश में अब तक 3 करोड 68 लाख 10 हजार 801 टीके लगाए जा चुके हैं. कोरोना व ओमिक्रोन की जांच के लिए रविवार के दिन 41,109 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं.
हरियाणा की जेलों में भी सख्त पाबंदिया हुई लागू
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जेलों में नियमित मुलाकात अगले आदेश तक बंद कर दी गई है. वहीं नए कैदियों को भी पहले क्वारंटाइन किया जाएगा. उसके बाद उन्हें जेल की बैरक में शिफ्ट किया जाएगा. सभी जिलों में नए कैदियों के क्वारंटाइन के लिए अलग से प्रबंध कर दिया गया है. ताकि संक्रमण के खतरे को रोका जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!