हरियाणा रोडवेज की साडे चार हजार बसों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

चंडीगढ़ । हरियाणा रोडवेज द्वारा बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं. बता दें कि इसी दिशा में बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. हरियाणा के परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बसों में ई टिकटिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी. आने वाले 6 महीनों के अंदर बसों में सवारियों को ई टिकट मिलना शुरू हो जाएगी. इसके लिए सभी कंडक्टरो को ई- पास मशीन दी जाएगी.

ROADWAYS BUS

जल्द शुरू होगी बसों में ई – टिकटिंग

प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्य के लिए तकरीबन ₹40 करोड़ का खर्च किया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई. जिसमें सरकारी मशीनों के लिए करोड़ों रुपए की खरीद की गई. बता दें कि प्रदेश में करीब साडे चार हजार रोडवेज की बसे हैं. इन सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों से यह फायदा होगा कि कोई भी यात्री खासकर बुजुर्ग या महिला यात्रियों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं होगा. अगर कोई छेड़खानी की घटना होती है तो वह भी कैमरे में कैद हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

वहीं प्रदेश सरकार के पास पिछले लंबे समय से ऐसी सूचनाएं आ रही है जिनमें कंडक्टर टिकटों में लाखों रुपए का घपला कर रहे हैं. कई बार तो फर्जी व नकली टिकटें छपवा कर रोडवेज की बसों में चला दी जाती है, जिस वजह से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है.

वही मुख्यमंत्री ने हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही ई – टिकटिंग का काम प्राइवेट कंपनी को सौंप दिया गया है, जिस पर तकरीबन 40 करोड रुपए की लागत आएगी. वही मुख्यमंत्री ने बताया कि ई टिकटिंग की व्यवस्था से राजस्व चोरी  पर रोक लगेगी. सरकार के पास इस बात का पूरा हिसाब होगा कि किस रूट पर यात्री कम और किस रूट पर यात्री ज्यादा हैं. इसका आकलन कर व्यवस्थाएं और सुविधाओं को भी बढ़ाया जा सकेगा. वहीं इसके अलावा फ्री यात्रा करने वालों का भी अलग हिसाब रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit