केंद्र सरकार ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात, 6 जिलों में खुलेंगे 100 बिस्तरों वाले ESI अस्पताल

चंडीगढ़ | केंद्र सरकार ने हरियाणा को बड़ी सौगात दी है. राज्य के 6 जिलों में 100 बिस्तरों वाले ESI अस्पतालों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न जिलों में जल्द ही 14 नई डिस्पेंसरियों का भी निर्माण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र की मंजूरी के लिए आभार व्यक्त किया.

hospital 2

सीएम ने बैठक में बताया कि ईएसआई हेल्थ केयर, हरियाणा राज्य भर में 7 ईएसआई अस्पतालों, 3 आयुर्वेदिक इकाइयों, 1 मोबाइल और 85 औषधालयों के माध्यम से 25 लाख बीमित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

कुरुक्षेत्र और तरावड़ी में शुरू होंगी नई डिस्पेंसरी

ईएसआई हेल्थ केयर की बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को ईएसआई स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र और तरावड़ी में नई डिस्पेंसरियां शुरू हो गई हैं. झाड़ली में स्थापित डिस्पेंसरी भी जल्द ही चालू हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

इन जिलों में खुलेंगे 6 ईएसआई अस्पताल

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार, रोहतक, सोनीपत, अंबाला, करनाल और पंचकूला में 100- 100 बिस्तरों वाले 6 नए ईएसआई अस्पतालों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से ईएसआई अस्पतालों की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थानों और भूमि की पहचान करने के निर्देश दिए ताकि राज्य में प्रस्तावित ईएसआई अस्पतालों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

14 नई औषधालयों की स्वीकृति

मनोहर लाल ने बैठक में बताया कि करनाल, रोहतक, झाड़ली, गन्नौर, मुलाना, घरौंडा, फारुखनगर, कोसली, साहा, छछरौली, पटौदी, भूना, चरखी दादरी और उकलाना मंडी में 14 नए ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. बैठक में बताया गया कि केवल रोहतक, पटौदी और झाड़ली के लिए ईएसआई डिस्पेंसरियों के लिए ईएसआई निगम, नई दिल्ली से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. जिससे लोगों को फायदा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit