29 जनवरी को हरियाणा आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह, यहां पढ़ें किस जिले में आयोजित होगा प्रोग्राम

चंडीगढ़ | BJP की ओर से गोहाना में 29 जनवरी को होने वाली प्रस्तावित रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा, पार्टी ने 3 फरवरी को गुरुग्राम, यमुनानगर और नरवाना में राज्य स्तर पर संत गुरु रविदास की जयंती मनाने का फैसला किया है.

AMIT SHAH

लोकसभा क्षेत्र की होगी रैली

भाजपा के सोशल मीडिया एवं मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोहाना में लोकसभा क्षेत्र की रैली होगी. इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने गोहाना रैली के लिए सांसद रमेश कौशिक को समन्वयक नियुक्त किया है. विधायक व प्रदेश महासचिव मोहनलाल कौशिक को रैली का संयोजक बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

रविदास जयंती के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं व नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है. डॉ. शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने तीन फरवरी को रविदास जयंती के तीनों कार्यक्रमों के लिए सांसद व विधायक की जिम्मेदारी तय की है.

नरवाना में होने वाले कार्यक्रम में ये होंगे मौजूद

नरवाना में होने वाले कार्यक्रम के लिए राज्यसभा सांसद श्रीकृष्ण पंवार को समन्वयक, सुनीता दुग्गल को सह संयोजक व प्रदेश महासचिव वेदपाल एडवोकेट को समन्वयक नियुक्त किया गया है. गुरुग्राम में होने वाले कार्यक्रम के लिए मंत्री डॉ. बनवारी लाल को समन्वयक, पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता को सह संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा को समन्वयक बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

इसी तरह तीसरा राज्य स्तरीय कार्यक्रम यमुना नगर में मनाया जाएगा जिसके लिए सांसद रतनलाल कटारिया को समन्वयक, पूर्व विधायक बलवंत सिंह को सह समन्वयक व प्रदेश महासचिव डॉ. पवन सैनी को समन्वयक नियुक्त किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit