चंडीगढ़ । हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.जुलाई अगस्त के महीनो में सरकार द्वारा 50 हज़ार से ज्यादा पद भरे जाने की संभावना है.ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए आयोग द्वारा CET ( Common Eligibility Test ) का आयोजन किया जायेगा.संभावना है कि यह परीक्षा जून में होगी.
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने ज़ब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की घोषणा की तो आयोग ने कई भर्तीयों को रद्द कर दिया. हालांकि जिन की लिखित परीक्षा हो चुकी थी उन्हें जारी रखा गया है.यदि सीईटी के संभावित प्रकिया के अनुसार सब हुआ तो पहले चरण में ग्रुप सी के लिए 4 से 6 जून तक लिखित परीक्षा होगी जबकि दूसरे चरण में 10-12 जून तक ग्रुप डी के लिए परीक्षा होगी.इस परीक्षा के लिए पोर्टल पर लगभग 9 लाख युवा अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके है.आयोग का कहना है कि यदि कोई समस्या नहीं आती है तो जल्द ही अधिसूचना जारी होगी.माना जा रहा है कि CET से पहले अलग अलग भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन भी मांगे जा सकते है.
ग्रुप सी के लिए फार्मूला
सीईटी परीक्षा मैं प्राप्त अंकों के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.इस सूची में आने वाले उम्मीदवारों को ही ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा देने का मौका मिलेगा.युवाओं को संबंधित परीक्षा पास करनी होगी तथा इसमें मेरिट प्राप्त करने वाले युवाओं को सीधा चुन लिया जायेगा.
ग्रुप डी में सीधी भर्ती
ग्रुप डी के लिए उम्मीदवारों को केवल सीईटी को ही पास करना होगा. विमानों तथा बोर्ड निगमों में मांग के अनुसार ही मेरिट में आने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए जायेंगे.पद कम होने पर अगली भर्ती में मेरिट में आये उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.यदि मेरिट सूची पूरी हो जाती है तो यह परीक्षा फिर से आयोजित होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!