चंडीगढ़ | सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों के ग्रुप सी के 36449 पदों के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के रिजल्ट में हो रही देरी को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में डेरा डाल दिया है. परिणाम में देर होने पर आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने नाराजगी दिखाई है. संभावना बनी हुई है कि सीईटी परिणाम 8 या 9 जनवरी को जारी होगा.
अध्यक्ष ने दैनिक सवेरा को शनिवार को बताया कि आयोग के चार प्रोग्रामर पहले ही एनटीए में है. उसके अगले दिन आयोग के सचिव विराट को एनटीए भेजा था. उन्होंने बताया कि अब वे खुद भी एनटीए पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया चूंकि सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक सीईटी की लिखित परीक्षा में जोड़कर सीईटी स्कोर घोषित किया जाना है.
जिनके सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक नहीं है, उनके सिर्फ सीईटी के अंक घोषित होंगे इसलिए आयोग ने उन उम्मीदवारों के सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक एनटीए को भेज दिए थे. इसके बावजूद, एनटीए इन अंकों के अनुसार रिजल्ट तैयार नहीं कर पाया इसलिए आयोग के प्रोग्रामर वहाँ भेजें गए थे.
प्राइवेट एजेंसी से करवाएगी मिलान
अध्यक्ष ने बताया कि आयोग के चारों प्रोग्रामरों ने एनटीए के प्रोग्रामरों के साथ बैठकर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों को कैटेगरी अनुसार स्पष्ट करवा दिया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को ये अंक सीईटी के अंकों में जोड़ दिए हैं लेकिन अब एनटीए एक प्राइवेट एजेंसी से मिलान करवाएगी. यह एजेंसी 8 जनवरी को मिलान कर सकती है.
उन्होंने बताया कि अगर मिलान 8 जनवरी को हो गया तो 8 जनवरी को रिजल्ट घोषित होगा परन्तु मिलान 8 जनवरी रात तक नहीं हुआ तो 9 जनवरी को रिजल्ट घोषित होगा. अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हालात में यह रिजल्ट 10 जनवरी से आगे नहीं जाएगा.
एनटीए के बार-बार तारीख देने पर नाराज है अध्यक्ष
उन्होंने बताया कि वे एनटीए से नाराज हैं क्योंकि एनटीए ने बार-बार अपनी तारीख पर रिजल्ट जारी करने में असफल रहती है. अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने प्रदेश सरकार को भी एनटीए से नाराजगी की जानकारी दे दी है. अध्यक्ष ने कहा कि अगर एनटीए अकेले सीईटी का परिणाम आयोग को देता तो आयोग स्वयं सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक जोड़ देता और परिणाम जारी कर देता.
पहले ही यह फैसला हो चुका था कि एनटीए ही सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक जोड़कर सीईटी स्कोर जारी करेगा इसलिए ये अंक एनटीए को दिए. एनटीए अंक जोड़ नहीं पा रही क्योंकि NTA ने इससे पहले कभी इस तरह के अंक नहीं जोड़े हैं.
अब सिर्फ 110 पदों की जानकारी शेष
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों से ग्रुप सी के 30,339 पदों की जानकारी पहुंच गई है. अब सिर्फ सोशल जस्टिस एंड इंपावरमेंट के 89, हाउसिंग फॉर ऑल के 6, चीफ इलेक्टोरल अफसर के 5, बीसी एंड ईडब्ल्यूएस कल्याण निगम के 6 और हरियाणा टूरिज्म के 4 पदों की जानकारी शेष है.
इन पदों को जोड़ दिया जाए तो ग्रुप सी के 30,449 पद हो जाएंगे. इनके अतिरिक्त, हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष के 5,000, महिला सिपाही के 1,000 पदों के भर्ती नियम विभाग से नहीं मिले हैं मगर सिपाही पदों पर भी सीईटी पास उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे. इस तरह सीईटी परिणाम घोषित होने के बाद ग्रुप सी के 36,449 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
टीजीटी के 7,471 पदों का मामला भी स्कूल शिक्षा विभाग के पास लंबित है मगर इन पदों पर भर्ती एचटेट पास उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे. टीजीटी के लिए सीईटी की जरूरत नहीं है. यदि टीजीटी के पद जोड़ लिए जाएं तो ग्रुप सी के 43,920 पदों पर भर्ती की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!