आज हरियाणा के इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | प्रदेश के पांच जिलों रोहतक, हिसार, सिरसा, मेवात, महेंद्रगढ़ और जींद में तापमान 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है. उम्मीद है कि यहां आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में लगातार 23 दिन लू चलने से 42 साल पहले बना रिकॉर्ड टूट गया. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के 10 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

BARISH HARYANA

आज हल्की बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के 10 जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी चलने का अनुमान है. इस दौरान हल्की बादलवाही देखने को मिलेगी. कहीं- कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके बाद भी गर्मी में राहत मिलने की उम्मीद न के बराबर है.

इस महीने ऐसा रहेगा मौसम

आईएमडी द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, आज कई जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी, लेकिन उससे तापमान में कुछ ज्यादा फर्क पडता नहीं दिखाई देगा. 5 और 6 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गर्मी से जरूर कुछ राहत मिलेगी. धीरे- धीरे तापमान में दोबारा से बढ़ोतरी का शुरू हो जाएगा. उसके बाद, पूरे महीने भर बदन झूलसाती गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!