जानिये : हरियाणा के सुल्तान झोटे के बेटे चांद के बारे में, रोजाना पीता है 5 लीटर दूध

चंडीगढ़ । हरियाणा के कैथल जिले के बुढाखेड़ा गांव के सुल्तान झोटे ने ना केवल अपने गांव का बल्कि, पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया था. पिछले साल सुल्तान की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई थी. आज हम आपको इस खबर के जरिए सुल्तान के बेटे चांद के बारे में बताएंगे. चांद के पिता सुल्तान की कीमत 21 करोड रुपए लगी थी, वही चांद के दादा का नाम गोलू था. उसकी कीमत भी करीब 25 करोड रुपए लगी थी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

bhasha

पिता की तरह जीत चुका है कई प्रतियोगिता 

यदि सुल्तान के बेटे चांद की बात की जाए तो उसकी ऊंचाई 5 फीट 10 इंच, लंबाई 15 फीट व वजन 7 क्विंटल है, वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखाई देता है. पानीपत के प्रदीप ने मुर्रा नस्ल के इस कटड़े चांद को तैयार किया है. वही इन दोनों में इतना लगाव है कि चांद प्रदीप की आवाज सुनते ही घर की रसोई तक पहुंच जाता है. वही प्रदीप के एक इशारे पर ही चांद बैठ जाता है, उठ जाता है व एक जगह खड़ा रहता है. बता दे कि चांद का जन्म 11 मई 2018 को हुआ था. वह अपने पिता की तरह कई प्रतियोगिताएं जीत चुका है. 2 साल 9 महीने की आयु में जिला फतेहाबाद में आयोजित राष्ट्र प्रिय पशु प्रदर्शनी में 2 से 4 दांत कैटेगरी में हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

बता दें कि इस प्रदर्शनी में लगभग देश भर से 600 पशुओं ने हिस्सा लिया था, इस प्रतियोगिता में चांद ने पहला स्थान हासिल किया. इसी प्रकार 2020 में डेयरी फार्मर एसोसिएशन द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित राष्ट्र स्तरीय पशु प्रदर्शनी में भी तीसरा तथा मार्च 2020 में एनडीआरआई करनाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पशु प्रदर्शनी में चौथा स्थान हासिल किया था. प्रदीप चांद को चना, चने का आटा, गेहूं, बिनोला, खल,हरी सब्जियां व चारा खिलाता है . इसके अलावा हर रोज 5 लीटर दूध भी पिलाता है. वह चांद को दिन में दो से तीन बार में नहलाता है और गर्मियों में कूलर की हवा व गद्दे पर चांद सोता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit