चंडीगढ़ | पंजाब के बाद चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए शीतकालीन छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. बता दे, यह छुट्टियां सरकारी स्कूलों के साथ- साथ सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के लिए भी बढ़ाई गई हैं. मौजूदा समय में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
अन्य कक्षाओं के लिए टाइम टेबल
बता दें कि लगातार ठंड और कोहरे के कारण चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी हैं. ऐसे में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को 20 जनवरी तक स्कूल आने पर रोक रहेगी. साथ ही, मिडिल हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए स्कूल आने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है क्योंकि इस दौरान कोहरे और शीतलहर का प्रभाव कम हो जाता है.
दूसरी तरफ, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है. वहीं, 9वीं और 12वीं कक्षा तक के छात्रों को पहले की तरह नियमित रूप से स्कूल आना होगा. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 20 जनवरी के बाद स्थिति में सुधार होगा जिससे ठंड से काफी तक राहत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!