चंडीगढ़ | किराए के मकान में रहकर मकान मालिक की झिकझिक से परेशान हो चुके लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (Chandigarh Housing Board) लोगों को अपने सपनों का आशियाना खरीदने का बेहतरीन मौका दे रहा है. अपना घर खरीद कर आप जैसे मर्जी रहें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस बार हाउसिंग बोर्ड ने 47 ऐसे नए मकानों को बेचने की प्रक्रिया शुरू की है जो पहली बार इस प्रकिया में शामिल किए गए हैं.
हालांकि, चंडीगढ़ का टैग लगाने के लिए आपको प्रोपर्टी के लिए अच्छी- खासी कीमत चुकानी होगी. आपको टू- बेडरूम फ्लैट खरीदने के लिए 85 लाख से 1 करोड़ रुपए तक कीमत देनी होगी. इन फ्लैटों का कवर्ड एरिया अलग- अलग होने से कीमत भी अलग- अलग ही होगी. सबसे अच्छी बात यह है कि फ्री होल्ड बेस रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी होने की वजह से सीधे तौर पर मकान का मालिकाना हक आपको मिलेगा.
पहले देखिए फिर खरीदिए
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा लोगों को प्रोपर्टी अच्छी तरह से देखने का मौका दिया जा रहा है ताकि बाद में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो. जिस मकान को आप खरीदने के इच्छुक हैं, पहले आप वहां जाकर देखें और मकान की स्थिति देखकर तय करें कि मकान को खरीदा जाए या नहीं तथा इसके लिए कितनी बोली लगाई जाए. रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को हर शनिवार और कामर्शियल प्रोपर्टी को हर बुधवार जाकर देखा जा सकता है.
वेबसाइट पर उपलब्ध है पूरी जानकारी
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ई- टेंडर प्रक्रिया सभी के लिए उपलब्ध है. इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.chbonline.in पर विजिट कर सकते हैं. प्रोपर्टी एरिया कौन सा है, उसके रिजर्व प्राइस और अर्नेस्ट मनी डिपोजिट जैसी सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. एक बार बोली देने के बाद बिडर अंतिम समय तक इसे बढ़ा या घटा सकता है.
यह रहेगा ई-टेंडर का शेड्यूल
- बिड जमा होनी शुरू होगी- 16 सितंबर
- बिड जमा होने की अंतिम तिथि- 11 अक्तूबर सुबह 10 बजे तक
- बिड खुलेंगी – 11 अक्तूबर सुबह 10:15 बजे
यह रहेगा प्रापर्टी का रिजर्व प्राइस
फ्री होल्ड बेस रेजिडेंशियल प्रापर्टी
एरिया कैटेगरी रिजर्व प्राइस
• सेक्टर-51ए टू बेडरूम 92.78 लाख
• सेक्टर-63 टू बेडरूम 72.56 लाख
• सेक्टर-63 ईडब्ल्यूएस 25 लाख
• सेक्टर-49 ईडब्ल्यूएस 27 लाख
• सेक्टर-38 वेस्ट ईडब्ल्यूएस 25 लाख
• सेक्टर-26 ईडब्ल्यूएस 27 लाख
• मनीमाजरा कैटेगरी-4 53 लाख
कामर्शियल फ्री होल्ड
• सेक्टर-51 कार्नर बूथ 85 लाख
• मनीमाजरा कार्नर शाप 26 लाख
• मनीमाजरा बड़ा बूथ 42 लाख
• कजहेड़ी बेसमेंट के साथ 1.45 करोड़