हरियाणा में स्कूलो को लेकर बड़ी अपडेट, बढ़ती ठंड की वजह से स्कूलों के समय और अवकाश में होगा बदलाव

चंडीगढ़ | हरियाणा में बुधवार का दिन अन्य दिनों की तुलना में अधिक ठंडा रहा, जिससे कड़ाके की ठंड भी महसूस हुई. वीरवार का दिन भी हुबहू ऐसा ही है. हरियाणा के अधिकतर जिलों में सोमवार और मंगलवार को सुबह से ही सड़कों पर कोहरा देखने को मिला था. अब लगातार ठंड बढ़ने से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौजूदा हालात स्कूली बच्चों के लिए सुबह के समय स्कूल जाना चुनौतियों से कम नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

School Students

स्कूलों के समय और छुट्टियों में होगा बदलाव

यही कारण है कि ठंड को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए राहत प्रदान की जा रही है. हरियाणा निदेशालय सूत्रों के अनुसार, स्कूलों के सुबह के समय में बदलाव और शीतकालीन छुट्टियां तय समय से कुछ दिन पहले ही करने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, स्कूलों का समय सुबह 10 बजे और शीतकालीन अवकाश 28 दिसम्बर से करने पर विचार किया जा रहा है. बस अब केवल सीएमओ हरियाणा के निर्देशों का इंतजार है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

फसलों को मिलेगा लाभ

कोहरे और सर्द हवाओं के बीच ठंड बढ़ती जा रही है. इस बढ़ती ठंड ने निस्संदेह आम आदमी की सिहरन पैदा कर दी है लेकिन यह ठंड गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद रहेगी. किसान को गेहूं की फसल में निर्धारित समय पर सिंचाई भी कर देनी चाहिए, जिससे फसल की अच्छी वृद्धि हो सके. इस सीजन में गेहूं और सरसों की फसल को भारी मुनाफा मिलना तय है. ठंड के प्रकोप के कारण अस्पतालों में वायरल के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है क्योंकि लोगों को सर्दी, खांसी, सिर दर्द और जुखाम आदि की शिकायत हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit