चंडीगढ़ पीजीआई में ओपीडी के समय में हुआ बदलाव, यहाँ पढ़े रजिस्ट्रेशन का नया शेड्यूल

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ पीजीआई (PGI) में सोमवार से ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का समय बदल दिया गया है. ऐसे में रोजाना 10,000 से ज्यादा ओपीडी संभालने के लिए काउंटर टाइमिंग में समय- समय पर बदलाव किया जाता रहा है. 16 जनवरी से न्यू ओपीडी और ओल्ड ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही, दो बजे के बाद विशेष क्लीनिक भी शुरू किया गया है.

chandigarh pgi

यह होगा समय

चंडीगढ़ पीजीआई में ओपीडी के समय में सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है जबकि शनिवार को इसे सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक किया गया है. वहीं, सप्ताह के छह दिन दोपहर में विशेष क्लिनिक बनाया जा रहा है. जिसके लिए दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इस वजह से किया बदलाव

पीजीआई में लगातार नए व पुराने मरीज आते रहते हैं. ऐसे में पंजाब, हरियाणा के साथ ही उत्तर भारत के राज्य अपने मरीजों को लेकर पीजीआई पहुंचकर अपना इलाज करा रहे हैं. लगातार हजारों मरीजों के आने से कुछ लोग या मरीज अपना चेकअप नहीं करा पा रहे हैं इसलिए दूर-दराज से आने वाले उन सभी मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए लोगों को देखते हुए ओपीडी काउंटर के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

दूसरी तरफ इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. सर्दी में मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर नई ओपीडी व पुरानी ओपीडी के लिए पर्ची काउंटर का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. जहां सबसे पहले सुबह सामान्य ओपीडी के रजिस्ट्रेशन का समय पहली बार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit