हरियाणा में बुनियाद लेवल- 1 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव, अब इस दिन होंगे एग्जाम

चंडीगढ़ | हरियाणा बुनियाद लेवल- 1 परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 10 फरवरी को कराई जाएगी. पहले यह परीक्षा 7 फरवरी को होनी थी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा के समय में बदलाव के पीछे प्रशासनिक कारण बताया है. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा एनटीएसई व स्कॉलरशिप के संबंध में नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

STUDENT

हरियाणा राज्य के 75,018 छात्रों ने फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए पंजीकरण कराया है. परीक्षा का परिणाम 14 फरवरी को और दूसरे चरण की परीक्षा 22 फरवरी को जारी की जाएगी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, फाउंडेशन परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं अब परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

कुरुक्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने बताया कि फाउंडेशन लेवल-1 परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही सभी स्कूल प्रमुखों को छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है. फाउंडेशन लेवल-1 परीक्षा के लिए छात्र एडमिट कार्ड buniyaadhry.com/registration/welcome/downloadAdmitCard लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय प्रमुख 10 फरवरी 2023 को निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की व्यवस्था करेंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि फाउंडेशन लेवल दो की परीक्षा के बाद चयनित छात्रों को जेईई, नीट और एनडीए की नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी. इन परीक्षाओं के लिए छात्रों की नींव शुरू से ही तैयार की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit