चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते 3 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, 28 अप्रैल यानि आज प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में आंशिक बादलवाही और कुछेक स्थानों पर गरज- चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान 1 मई को दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो सकता है.
गर्मी से राहत है जारी
बीते दिनों सक्रिय हुए मौसमी सिस्टम ने आमजन को गर्मी से राहत दी है. इससे दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. वहीं अब यदि तेज हवाएं और बारिश आती है तो किसानों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. गेहूं की कटाई व कढ़ाई जोरों पर है. वहीं, मंडियां भी गेहूं से अटी पड़ी है. ऐसे में बारिश होने पर गेहूं भीगने का डर बना हुआ है.
अधिकतम तापमान में होगी गिरावट
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य में 3 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 28 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछेक स्थानों पर गरज- चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी भी हो सकती है.
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवा से शनिवार देर रात्रि से 3 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएं चलेगी. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. वहीं, कुछेक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है. इसके चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!