चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में बदलाव का प्रारूप लगभग तय हो चुका है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूरी कमान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों में दी जा सकती है. वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा की जगह कांग्रेस के पूर्व विधायक उदय भान को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता और विपक्ष के नेता होंगे. वहीं उदय भान को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. उदय भान देश की ‘आया राम, गया राम’ राजनीति के जनक स्वर्गीय चौधरी गया लाल के पुत्र हैं. उदय भान पलवल जिले के होडल और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. जबकि उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गया लाल भी दो बार विधायक रह चुके हैं.
2019 के विधानसभा चुनाव में उदय भान हार गए थे. वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं. चर्चा है कि कुलदीप शर्मा और राव दान सिंह कार्यकारी अध्यक्ष बन सकते हैं.
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की खबरें कई समय से मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है. अब देखना यह होगा कि क्या जो खबरें इस बार भी मीडिया की सुर्खियों में चल रही है. वह सही होंगी या कांग्रेस हाइकमान द्वारा कुछ अन्य बदलाव किए जा सकते हैं. फिलहाल यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा.
कांग्रेस हरियाणा में बदलाव को लेकर दिल्ली मुख्यालय में भी कई बार बैठकें हो चुकी हैं. जिनमें हरियाणा कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, कुलदीप शर्मा और कुलदीप बिश्नोई आदि शामिल थे. सभी दिग्गज नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की थी. तभी से हरियाणा कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चाओं का माहौल एकदम गरम हो चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!